डायबिटीज के क्या लक्षण होते है?
<<< Diabetes (डायबिटीज) क्या है?
हमारा शरीर असंख्य कोशिकाओं (cells) से बना हुआ है। और इन सेल्स को जीवित रहने तथा विकसित होने के लिए ऊर्जा (calories, कैलोरीज) की आवश्यकता होती है।
इंसुलिन खून के शक्कर को शरीर के सेल्स के भीतर पहुंचाने में मदद करता है। इस शक्कर से कोशिकाओं में ऊर्जा उत्पादित होती है।
इन्सुलिन की कमी के कारण शरीर उस भोजन का सही रूप से उपयोग नही कर पाता, जिसे हम ऊर्जा प्राप्त करने के लिए खाते हैं।
डायबिटीज में खून में शक्कर की मात्रा बढ़ जाती है, जिसे हाई ब्लड शुगर कहते हैं। यह दो कारणों से हो सकता है
- या तो शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है
- या फिर इंसुलिन कोशिकाओं पर ठीक तरह से अपना काम नहीं कर पाता है।
रक्त में बढ़ी हुई शक्कर शरीर के कई अंगों को प्रभावित करती है। आँखें, किडनी, ह्रदय, नसें तथा रक्त नलिकाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है।
- शरीर के सेल्स में ऊर्जा की कमी
- और रक्त में बढ़ी हुई शुगर और उसके विभिन्न अंगो पर प्रभाव,
- डायबिटीज के लक्षणों का कारण है
डायबिटीज के लक्षण
- बार बार प्यास लगना – Increased thirst
- हर समय भूख लगना – Increased hunger
- बार बार पेशाब आना – Frequent urination
- थकावट महसूस होना – Fatigue
- अचानक वजन घटना – Unexplained weight loss
- हाथों और पैरों का बेजान हो जाना तथा उनमे खुजली का एहसास होना
- धुंधली दृष्टि – Blurred vision
- घावो का ठिक ना होना – Slow-healing sores
- बार बार इन्फेक्शन होना, जैसे मसूड़ों का, त्वचा का संक्रमण – Frequent infections
- महिलाओं में योनी के स्थान पर संक्रमण यानि vaginal इन्फेक्शन
इनमे से कोई भी लक्षण आपमें एक हफ्ते से ज्यादा मौजूद हो, तो आप अपने डॉक्टर को तुरंत सूचित कीजिए।